Showing posts with label अहं का पेड़. Show all posts
Showing posts with label अहं का पेड़. Show all posts

Tuesday, 3 May 2016

अहं का पेड़


बचपन की बातें अक्सर  जवानी में उभर आती है

कोई हमें हंसाती है तो कोई आँखे नम  कर जाती है

ऐसी ही तेरी नादानी मुझे आज भी याद आती है

जब कुछ अध् पके से फल और अपनी शान के लिए

अपनी सहेली के बहकावे में आकर

बिना सोचे समझे झट पेड़ पर चढ़ जाती थी

फल तो तू बहुत तोड़ लेती थी

पर नीचे  आते हुए घबराती थी .......


ऐसे में तेरी सहेली , सारे फल समेट कर चुपके से निकल जाती थी

उसको जाते देख तू घबराहट में रोने लग जाती थी

बचपन की वह  भोली शरारत जवानी में भी तुझपर  चढ़ी है

कल तक तू कुछ फलों  के लिए पेड़  पर चढ़ जाती थी

आज तू अपने दिल को झूठी तसल्ली देने के लिए

अहं  के पेड़ पर चढ़ी है .......


इस पेड़ पर  तुझे ,कुछ पलो की झूठी ख़ुशी तो मिली है

पर नीचे  उतरते हुए तू डरने लगी है

अहं के पेड़ के नीचे  तुझे अवसाद की घाटी नजर आती है

जिसपर गिरने की कल्पना से ही तू पलके भिगोने लगी है

कोई नीचे  तेरी हंसी को समेटे खड़ा है

यह वह  नहीं जो तुझे अकेला छोड़कर चला है .....


मैं तुझे यूँ ऊपर से नीचे  ना गिरने दूंगा

ना ही मैँ  तुझे इस अहं  के पेड़ पर अटका रहने दूंगा

मेरा हाथ तुझे नीचे  उताराने  के लिए इंतजार में है

पर यह बात तू कभी ना भूलना

हर काम का एक  वक़्त मुक़र्रर  होता है

उसके बाद उसका होना सिर्फ वादा भर  निभाना होता है

इन झूठी शान और ख़ुशी के लिए

इस अहं  के पेड़ पर चढ़ना छोड़ दे

कभी असली ख़ुशी से दुसरो के दिल को भी तोल दे ...


By
Kapil Kumar