Wednesday, 11 November 2015

कमीना !



अमित और नितिन ऑफिस की कैंटीन में बैठे आपस में बात कर रहे थे !
कि सामने से निहारिका को आते देखा,  उसके साथ रंजन भी आ रहा था ।
Hey dude, what’s up? रंजन उनके पास आकर बोला , दोनों ने निहारिका को देखा और इक गहरी मुस्कुराहट से उसे घूरने लगे , उनकी इस हरकत से निहारिका को मन ही मन बहुत गुस्सा आया और मन में sucker ..rascal.. आदि कहती हुयी !
वंहा से पैर पटकती हुयी चली गयी । उसे जाता देख ,रंजन बोला , यार कुछ तो शर्म किया करो , वोह बॉस की गर्लफ्रेंड है !
गर्लफ्रेंड हैं नहीं, थी !  अमित और नितिन इक साथ जोर से बोले ......
What are you talking about? Man! अमित ने नितिन को देखा और मुस्कुराया ,यार तू तो निहारिका का दोस्त है तुझे तो बताना ही पड़ेगा ....क्या यार, इतना suspense मत बढाओ जल्दी जल्दी बोलो क्या हुआ ?   रंजन चीखता हुआ बोला ।
यार, तुझे पता नहीं आजा कपिल बॉस ने नयी गाड़ी खरीदी है ! तो इसमें कौन सी बड़ी बात है रंजन बोला ...
अमित बोला , नयी  गाड़ी का मतलब, बॉस ने नयी गर्लफ्रेंड ढूंड ली है! अब यह जल्दी ही निहारिका को डंप कर देगा !
...No Way ..यार वो तो उसके प्यार में पागल है और इंगेजमेंट  की प्लानिंग बना रही है , रंजन दुखी मन से बोला ...
उसको बोल  की ,वोह ,कपिल को भूल जाये ! नहीं तो उसकी हालत ऐसी होगी , हमेशा हमेशा के लिए उसका नर्वस ब्रेक डाउन हो जायेगा ..इस कमीने ने न जाने कितनी लडकियों को हमारे सामने ऐसे रुलाया है .. ऐसा कह अमित और नितिन चुप हो गए | 
कपिल और रीना इक दुसरे से चिपके हुए ऑफिस के बहार खड़े थे और अपनीGood By वाली किस के आनंद में डूबे  हुए थे ! की सामने से निहारिका आती दिखाई दी .. तो रीना बोली अरे कपिल तुम्हारी X.Girl.. आ रही है , जरुर कोई बखेड़ा खड़ा करेगी ..मैं तो यंहा से निकल लूँ .. ...
कपिल उसे जकड़ते  हुए बोला , come on डार्लिंग , आने दो ..
hey!  कपिल , क्या हो रहा है , उन दोनों को किस करते देख अनजान बनते हुए , निहारिका बोली , रीना के साथ कोई इम्पोर्टेन्ट प्रोजेक्ट पे बात चल रही है !  जो इतने धीरे धीरे बात कर रहे हो ?
कपिल हंसा ,
Come on , Babe , you know me .. और बोला ! नहीं यार , जरा रीना के साथ डिनीर पर जाने का प्रोग्राम बन रहा है , यह कह रही है !  आज मेरे घर चल के खा लो ! बोलो तुम क्या कहती हो ?
निहारिका जो अब तक जान के भी अनजान बन रही थी , कपिल की इस धूर्तता और बेशर्मी पे तिलमिला उठी और बोली , तो यह है,तुम्हरी नयी गर्लफ्रेंड है और तुम मुझे इसके लिए छोड़ रहे हो ।और जोर जोर से सुबकने लगी ...कपिल निहारिका के पास आया और उसे किस करते हुए बोला , Don't be silly , grew up & accept the fact. 
मेने ,तुम्हे छोड़ने की बात कब की , मेरा तो यही स्टाइल है , तुम्हे पसंद नहीं तो तुम्हारी प्रॉब्लम , इसमें मुझे दोष मत दो , मैं तुम्हे डंप नहीं कर रहा! उलटे तुम मुझे डंप कर रही हो और ऐसा कह उसके होटों को बेदर्दी से काटने लगा ... .
बेसुध बनी निहारिका थोड़ी देर बाद उस रूमानी दुनिया से बहार आई और जोर से इक तमाचा मार कपिल को .Fu.., Ba .., As .. वाली सारी उपाधियाँ दे कर रोते हुए चली गयी !
उसको जाता देख, रीना उसके पास आई और बड़े दिखावे वाले अंदाज में बोली , अरे कुछ मेरी तो शर्म कर लेते , सब कुछ उसे ही दे दोगे तो आज रात मेरे हिस्से में क्या आएगा .....
और ऐसा कह कपिल से लिपट उसके मुंह में और चेहरे पे अपने सुर्ख होटों से अपनी दुनिया धुंडने लगी ।
अमित दोड़ता हुआ आया और हांफते हुए बोला , अरे तुम्हे पता है क्या हुआ , क्या हो गया .. कोई तूफान आने वाला है या ..
.....कपिल ने फिर नयी गाड़ी लेली ......
ऐसा कह जतिन और रंजन हसने लगे ..अरे कपिल बॉस का एक्सीडेंट हो गया है  और हॉस्पिटल में भर्ती  है , सब लोग वन्ही जा रहे है . 
अब क्या हुआ इस कमीने को , जो यह नया नाटक कर रहा है , क्या कोई नयी  चिड़िया है या अपनी बीवी को छोड़ दूसरी शादी का ड्रामा कर रहा है ऐसा कह , रंजन हसने लगा ..अरे कपिल बॉस का अपनी बीवी से बहुत झगडा हुआ और उसके बाद वोह नशे में गाड़ी चला रहा था की उसका एक्सीडेंट हो गया !
 सुना है उसने उसकी जिन्दगी हराम कर रखी थी .. अमित बोला!
क्या बात कर रहे हो , उस हरामी की , ऐसा भला हो सकता है ,सारी  दुनिया में 100 हरामी मरे थे तब यह पैदा हुआ , माजरा क्या है जतिन हैरानी से बोला ..
कई दिनों से , कपिल की और उसकी  बीवी का divorce पे  झगडा चल रहा था.. अमित बोला !
पर उसने तो इक आसामी से शादी की थी ..जतिन बोला ..
यंही तो मात खा गया , दुसरो को टोपी पहनाने  वाला , दुनिया की सबसे बड़ी टोपी पहन गया ..अमित बोला !
कपिल ने जिस लड़की को रहीसजादी समझ शादी की, उसका बाप तो दिवालिया था और
लड़की भी झूटे सर्टिफिकेट लेकर अपने को होवार्ड  रिटर्न्ड बोलती थी और असलियत में थी वोह नॉएडा रिटर्न्ड ......अमित बोला।
वाह ! क्या मारा!  रंजन ख़ुशी में बोला तो , फिर क्या हुआ ? ..होना क्या था ! कुछ दिन बाद उसका बाप कपिल के घर आकर उसकी छाती पे बैठ गया और बोला मुझे 50 लाख दे  नहीं तो दहेज़ के नाम पे जेल में डलवा दूंगा ।
Are you kidding ? जतिन हैरानी से बोला..
फिर क्या, मरता क्या न  करता , उसने उसे पैसे दिए , और बीवी महारानियो की महारानी , न तो कुछ आता , नहीं कुछ करती , ऑफिस ख़त्म होते ही फ़ोन आ जाता , की ऑफिस से सीधे घर आजाये नहीं तो वोह ऑफिस में आकर सीन कर देगी .. अमित  बोला..
बस फिर उसके ड्रामे घर  में शुरू होजाते , कपिल घर पहुँचता वोह कहती बच्चे को देख , वो जा रही है शौपिंग करने और रात में देर से घर आएगी ........अबे तुझे यह सब कैसे पता ? रंजन , अमित से बोला .....
यार इक राज की बात बता रहा हूँ किसी को बोल मत देना ..अब जतिन और रंजन गहरी नजर से अमित को देखने लगे .. 
अमित बोला , यार वोह मेरी ही कजिन  है , वो कौन जतिन और रंजन इक साथ बोले ?
कपिल की बीवी  "स्वेता " . और तुझे यह सब पता था की वो क्या है और कैसी है?    जतिन ने पूछा .....
देखो भाई ,मुझे सिर्फ यह पता था ! वोह बहुत झगडालू और मीन है और उसकी डिग्री यंही कंही की है ! बाकि उनकी माली हालत क्या है , उसका मुझे इल्म न था , न तो कपिल ने मुझसे पुछा, न मेने उसे बताया , अमित बोला ।
अब रोज रोज की चिक चिक से तंग आ उसने सोचा होगा चलो अपने पापो का प्रायश्चित कर लो और ऐसा कह तीनो हँसने लगे ।
तभी उन्होंने देखा , सामने से निहारिका और रीना आ रही है , उन्हें हँसता देख , उन्होंने कुछ नहीं कहा और बोली ,
हम ऑफिस की वैन  से हॉस्पिटल जा रहे है ,
अगर तुम लोग चलना चाहो तो हमारे साथ चल सकते हो ..ऐसा कह दोनों अपने मुरझाये चेहरों के साथ वंहा से चली गयी ...

By
Kapil Kumar 

No comments:

Post a Comment